मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तेज हवा के साथ बारिश के कारण शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर-सीवान रेलखंड के छपरा ग्रामीण स्टेशन के पास ओएचई पर पेड़ गिर गया। ओएचई टूटने से रेल परिचालन ठप हो गया। इससे मुजफ्फरपुर आने और यहां से खुलने वाली 16 ट्रेनें जहां-तहां फंस गईं। हजारों यात्री मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा से लेकर सीवान, देवरिया सदर के बीच फंसे रहे। परिचालन ठप पर रेलवे ने आनन फानन में अप-डाउन दिशा में छपरा से मुजफ्फरपुर आने और मुजफ्फरपुर से छपरा की ओर जाने वाली 10 प्रमुख ट्रेनों का रूट बदला। वहीं, छह ट्रेनें काफी विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची। यात्रियों को भी एसएमएस भेजकर इसकी जानकारी दी। साथ ही परिचालन व्यवस्था बदलने से हुई परेशानी को लेकर खेद भी व्यक्त किया। इधर, ट्रेनों का रूट बदलने से कई यात्रियों को अपना आरक्षित टि...