मधुबनी, मई 11 -- झंझारपुर (मधुबनी), निज संवाददाता। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे निर्मली स्टेशन पर ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) टूट जाने से सरायगढ़- झंझारपुर रेलखंड पर करीब आठ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान रेलखंड पर यातायात पूरी तरह थम गयी और यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। ओएचई टूटने के बाद रेलखंड पर झंझारपुर होकर चलनेवाली चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया, जबकि दो ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। रेल सूत्रों के अनुसार, सहरसा से लहेरियासराय जानेवाली 063379 मेमू ट्रेन निर्मली स्टेशन पर, लहेरियासराय से सहरसा जानेवाली 063378 मेमू परसा बसुआरी हाल्ट पर पांच घंटे तक रुकी रही। बाद में दोनों ट्रेनों को डीजल इंजन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा 13211 व 13212 जोगबनी-दानापुर तथा दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावि...