गुमला, नवम्बर 23 -- गुमला, संवाददाता। जनगणना 2027 की तैयारी को लेकर शनिवार को ओआरजीआई नई दिल्ली से आये पर्यवेक्षक कुमारी नेहा ने गुमला प्रखंड के चयनित गांवों में प्री-टेस्ट जनगणना कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बंगरू के मकान सूचीकरण ब्लॉक संख्या 50 और ग्राम पुगु के ब्लॉक संख्या 45 में चल रहे कार्यों की प्रगति देखी। निरीक्षण के दौरान कुमारी नेहा ने प्रगणकों और पर्यवेक्षकों से बातचीत की और काम को सही तरीके से पूरा करने के लिए जरूरी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने टीम को समय पर और सटीक डेटा अपलोड करने पर जोर दिया। मौके पर सहायक निदेशक राम भास्कर द्विवेदी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी माधुरी बेक, एसआईजी के राजा शंकर ठाकुर और संजीव कुमार मांझी सहित चार्ज जनगणना कोषांग के अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद कुमारी नेहा ने चार्ज जनगणना कोषांग ...