रिषिकेष, नवम्बर 25 -- ओआईएमटी (ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी) में इन्फोसिस का 100 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत छात्रों को कॉर्पोरेट-रेडी कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को मुनिकीरेती स्थित ओआईएमटी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आईसीटी एकेडमी के वरिष्ठ संबंध प्रबंधक आदित्य, मास्टर ट्रेनर अंकित पांडे तथा ओआईएमटी के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने संयुक्त रूप से किया। निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने कहा कि इन्फोसिस की पहल पर आधारित यह 100-घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम अकादमिक अध्ययन और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच के अंतर को कम करने का उद्देश्य रखता है। आईसीटी एकेडमी के वरिष्ठ संबंध प्रबंधक आदित्य ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को कॉर्पोरेट-रेडी कौशल से सुसज्जित करना और भविष्य के कॅरियर अव...