धनबाद, मई 19 -- धनबाद मनईटांड बैंक कॉलोनी में स्थित ओंकार म्यूजिक सेंटर में रविवार को कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की 164वीं जयंती मनायी गयी। सर्वप्रथम संस्था के संस्थापक श्याम बनर्जी एवं मनी दीपा बनर्जी ने मुख्य अतिथि डॉ गोपाल चटर्जी और डॉ सुजाता चटर्जी का स्वागत किया। इसके बाद अनुश्री, अर्पिता, दीपाली, मौसमी, रूपा आदि ने संगीत प्रस्तुत किया। संस्था के छात्र पापाई, अद्रिजा, गोबिंद, नयन, अंकिता और सुरभि आदि ने संगीत-नृत्य से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम सफल बनाने में बादल सरकार, श्यामल सेन, कल्याण घोषाल, सचिन पाठक, सोमेन रॉय और पूर्णेंदु रॉय का सहयोेग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...