वाराणसी, मई 1 -- वाराणसी। अक्षय तृतीया पर काशी में ओंकार खंड अंतर्गृही यात्रा हुई। श्रीलाट भैरव काशी यात्रा मंडल की ओर से शिवभक्तों ने सुबह मत्स्योदरी तीर्थ से मार्जन कर यात्रा आरंभ की। ओमकारेश्वर, हड़हा सराय, कर्णघण्टा, जालपा, कबीरचौरा, महामृत्युंजय, नागकुआं, शैलपुत्री, पीलीकोठी, हनुमानफाटक, तेलियाना, कज्जाकपुरा, कोनिया होते हुए आदिकेशव घाट से पुनः ओमकारेश्वर मंदिर पहुंच कर यात्रा पूर्ण हुई। इस दौरान 108 शिवलिंगों की परिक्रमा की गई। संयोजक केवल कुशवाहा ने बताया कि यात्रा में धर्मेंद्र शाह, रितेश कुशवाहा, उत्कर्ष कुशवाहा, जयप्रकाश राय, अनुराग सेठ, आकाश शाह, गीता देवी, आशीष कुशवाहा, आनंद मौर्य, विनोद कुमार मारकुंडी, रामसहाय, सुशील सक्सेना, रुद्र अग्रहरि, कृष्णा यादव, केशरी कुमार राय, श्रेया, उत्तम, मुकेश राय ज्ञानदास वर्मा, गुनगुन, रानी देव...