गिरडीह, फरवरी 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मेट्रोस गली में नव निर्मित ओमकारेश्वर श्री शिवालय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (मंदिर पूजन) का अनुष्ठान का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। इस कलश यात्रा में 351 की संख्या में कन्याओं और महिलाओं ने मेट्रोस गली छठ घाट पर से जल लिया और अरगाघाट पावर हाउस मोड़ होते हुए चित्रगुप्त कॉलोनी के मार्ग से पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची। मंदिर में शिव परिवार एवं पंचमुखी हनुमान जी विराजित हैं। मौके पर नवीन सिन्हा, उमेश प्रसाद, लक्ष्मण राय, बीरेंद्र यादव, शालिनी बैशखियार, विपिन तिवारी, मुकेश पांडे, देवकेश घोष, जय प्रकाश पाण्डेय, राजेश मिश्रा, अजय सिन्हा, अरुण राय, उत्कर्ष पाण्डेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...