धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। पांडरपाला में श्री श्री महाकाली माता और ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर में वार्षिकोत्सव पर मंगलवार को रुद्राभिषेक किया गया। चार दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन संपूर्ण रुद्राभिषेक का अनुष्ठान हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 26 को संपूर्ण रामायण से हुई थी। आयोजकों ने बताया कि वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन 30 जुलाई को मंदिर प्रांगण में हवन, प्रसाद वितरण और भंडारा होगा। आयोजन को सफल बनाने में समिति के लोकनाथ महतो, छोटू महतो, भाजपा के जिला मंत्री सह जिला मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा, नवलेश शर्मा, अमन कुमार, पुजारी मुन्ना पाठक, अरविंद राय, शिवम कुमार, दुखहरण प्रसाद, धनेश्वर महतो, राजू कुमार, प्राण राय, विनय चौरसिया, संदीप सिंह, मनोज पंडित, शंभु यादव, रमाशंकर मिस्त्री, आदित्य कुमार सहित अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। ...