रुद्रप्रयाग, जुलाई 4 -- बाबा केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में जलभराव हो रहा है। जिस कारण श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम की यात्रा के मुख्य पड़ाव ऊखीमठ में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर नालियां बंद होने से घरों एवं होटलों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिस कारण ओंकारेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को सड़क पर बने गंदे पानी के तालाबों से ही गुजरना पड़ रहा है। ओंकारेश्वर मंदिर में वर्ष भर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचते हैं। लेकिन उसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग नालियों को दुरुस्त नहीं कर पा रहा है। जबकि यह मोटर मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है जहां से विभागीय अधिक...