रुद्रप्रयाग, अप्रैल 28 -- भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली सोमवार को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गई है। देर शाम डोली का विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचने पर पुष्प वर्षा के साथ स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। परम्परानुसार बीती रात पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना के बाद सोमवार सुबह विधि-विधान के साथ बाबा केदार की पूजा-अर्चना की गई। पंचमुखी डोली को भव्य तरीके से सजाया गया। सेना के मधुर बैंडों की धुनों और बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में जय बाबा केदार, बम बम भोले के जयघोषों के साथ डोली ने पहले पड़ाव गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान किया। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में सभी धार्मिक एवं पौराणिक परम्पराओं का निर्वहन करते हुए डोली यात्रा शुरू हु...