नई दिल्ली, जुलाई 10 -- Omkareshwar Jyotirlinga Story in Hindi: कई शिवभक्तों के मुंह से आपने बहुत सुना होगा कि मुझे 12 ज्योतिर्लिंग कवर करने हैं। बता दें ज्योतिर्लिंग उस स्थान को कहा गया है जहां शिवजी खुद प्रकट हुए हैं। इसी वजह से शिवजी को स्वंयभू भी कहा गया है। देश में कुल 12 ज्योतिर्लिंग हैं और चौथे नंबर पर आता है मध्य प्रदेश के इंदौर से 80 किमी दूर स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का। ये ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी के तट पर मान्धाता पर्वत पर ही स्थित है जोकि ओम के आकार वाला द्धीप है। आज बात करेंगे इसी ज्योतिर्लिंग के बारे में। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां से थोड़ी दूर पर ही ममलेश्वर लिंग है, जिसे ओंकारेश्वर का ही रूप माना गया है। दोनों को एक ही माना गया है। चलिए जानते हैं कि आखिर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग कैसे बना? साथ इसकी मान्यता और दर्शन से...