कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर के छात्रों ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की 53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्र यश द्विवेदी ने उप विषय हरित ऊर्जा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हर्षित पटेल ने उप विषय हरित ऊर्जा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनंत कुमार ने उप विषय कचरा प्रबंधन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और तेजस्व शुक्ला ने उप विषय मनोरंजन गणितीय मॉडलिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रयागराज में हुए समारोह में निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने विजेता ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. अंगद सिंह, डॉ. पूजा अवस्थी, प्रधानाचार्य राममिलन सिंह और उप प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई दी।...