कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- कुशीनगर। दीवानी न्यायालय कसया में कुशीनगर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ। वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर ओंकारनाथ पांडेय, महामंत्री पद पर अंबरिश कुमार चौबे व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी एल्डर कमेटी के अध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव वह सहायक चुनाव अधिकारी महामंत्री अश्वनी कुमार शुक्ला ने बताया कि कुल 359 मतदाताओं में से 346 में अपने मतों का प्रयोग किया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए राजेश्वर सिंह एडवोकेट को 125 वोट, रमेश प्रसाद वर्मा को 89 वोट तथा ओंकार नाथ पांडेय को 131 मत प्राप्त हुए एक वोट अवैध रहा। इस प्रकार ओंकार नाथ पांडेय 6 वोट से निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं महामंत्री पद पर अंबरिश कुमार चौबे 174 वोट व सोहराब अंसारी 171 वोट पाए, जिसमें एक म...