रुडकी, जून 3 -- सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर खाद्य पदार्थों पर 90 फीसदी तक की छूट देने का झांसा देकर लोगों से ठगी हो रही है। लालच में आकर लोग अपने खातों से हजारों रुपये गंवा रहे हैं। ठगी के बारे में तब पता चलता है जब बुक किया हुआ सामान घर पर नहीं पहुंचता है। साइबर ठग आए दिन ऑनलाइन ठगी करने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। कभी बैंक तो कभी रिश्तेदार बनकर लोगों से ठगी हो रही है। अब साइबर ठगों ने एक नया तरीका निकाला है। आजकल सोशल मीडिया पर रील्स चल रही है। इन रील्स में नामी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में ऑफर दिखाई देते हैं। एक सामान पर 80 फीसदी तक छूट दिखाई जा रही है। यदि चार-पांच अलग-अलग सामान खरीदते हैं तो छूट बढ़कर 90 फीसदी तक पहुंच रही है। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों में ऑफर दिखाकर लोगों को जाल में फंसाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...