नई दिल्ली, जून 26 -- वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है। हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल हारने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही, क्योंकि टीम महज 180 रनों पर ढेर हो गई। ट्रैविस हेड ने अर्धशतक जरूर जड़ा, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। बारबाडोस में जारी इस मुकाबले के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे, जिनमें 10 विकेट ऑस्ट्रेलिया और 4 विकेट मेजबान वेस्टइंडीज की टीम की गिरे। इस तरह कहा जा सकता है कि एक कड़ाकेदार मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला उस समय गलत साबित हो गया, जब 22 रन पर 3 विकेट ऑस्ट्रेलिया ने खो दिए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड के बी...