नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती। शनिवार को गाबा में पांचवां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने भारत ने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए थे, जिसके बाद मौसम खराब हो गया। कैनबरा में पहला मैच भी बरिश की भेंट चढ़ा था। ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतकर सूर्या को 'अच्छा सिरदर्द' मिला है। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के अनेक विकल्प होना अच्छा है। भारतीय कप्तान ने साथ ही टी20 वर्ल्ड कप की राह की दो चुनौतियों का जिक्र किया, जो दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज हैं। भारत को 9 दिसंबर से घर पर दक्षिण अफ्रीका से पांच टी20 मैच खेलने हैं। वहीं, भारत की 21 जनवरी से न्यूजीलैंड से पांच टी20 मैचों में भिड़ंत होगी। सूर्या ...