बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- भारतीय विश्विद्यालय टीम की ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय टीम के सीरिज जीत में अहम योगदान देने वाले अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी एवं प्रोफेसर भीष्म सिंह के छात्र विशेक कुमार रविवार को ऑस्ट्रेलिया से लौटकर आए। उनका जोरदार स्वागत सबसे पहले चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ। उसके पश्चात लगभग पचास गाड़ियों के क़ाफ़िले के साथ कालाआम पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसी कड़ी में अंसारी रोड स्थित बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात डीएवी कॉलेज के मैदान पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रोफेसर भीष्म सिंह को उनके कोच होने के नाते शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके पिता निराला ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुनेश गिरी और छात्र नेता अमरपाल लोधी ने किया। ...