लखनऊ, सितम्बर 19 -- हीलाहवाली -ऑस्ट्रेलिया से भेजा गया था पार्सल, हफ्तेभर से भटक रहा पीड़ित -पार्सल गायब होने पर पीड़ित ने प्रवर डाक अधीक्षक से की शिकायत लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता ऑस्ट्रेलिया से लखनऊ जीपीओ आया पार्सल 'लापता हो गया। ऑस्ट्रेलिया से निष्ठा सरीन नाम से कुछ जरूरी दस्तावेज पार्सल के जरिए भेजे गए थे, लेकिन उनका पार्सल एक हफ्ते से गायब है। हफ्ते भर से पार्सल के इंतजार में बैठे उनके भाई परेशान हैं। वह एक डाकघर से दूसरे डाकघर के बीच भटक रहे हैं। जीपीओ से लेकर राजेंद्रनगर डाकघर के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पार्सल का अता-पता नहीं चला। पोस्ट ऑफिसों में स्पीड पोस्ट और पार्सलों के देरी से पहुंचने के ऐसे कई शिकायतें दर्ज हैं, जिसमें डाक विभाग की लापरवाही और काम में हीलाहवाली से आवेदकों के पार्सलों, स्पीड पोस्ट की डिलीवरी तय समय पर नहीं हो पा...