नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कप्तानी से हटने के बाद पहली बार बतौर बल्लेबाज खेलने उतरेंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित भारतीय टीम का पहला बैच बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा। रोहित शर्मा के पास इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का बड़ा मौका होगा। वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-5 सूची में एमएस धोनी का नाम भी शामिल है। वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के नाम है। शाहिद ने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए हैं। अफरीदी ने वनडे में 23.57 के औसत से 8064 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के बल्ल...