नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- फिल ह्यूज का नाम आते ही क्रिकेट इतिहास के सबसे दर्दनाक हादसे में से एक की बरबस याद आ जाती है। नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के होनहार इंटरनेशनल क्रिकेटर फिलिप जोए ह्यूज को शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान सीन एबॉट की बाउंसल गर्दन पर लगी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन 2 दिन बाद उनकी मौत हो गई। उस हादसे ने ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ पूरे खेल जगत को झकझोर दिया था। 11 साल बाद एक बार फिर वैसा ही झकझोर देने वाला हादसा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के 17 साल के होनहार क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की फिल ह्यूज की तरह ही गर्दन पर गेंद लगने से मौत हो गई। बने ऑस्टिन एक टी20 मैच से पहले मेलबर्न में ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रहे थे। तभी एक गेंद उनकी गर्दन पर जा लगी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह बचाए नहीं जा सके। उनकी मौत की खबर सु...