नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर आयोजित होगा। शुभमन गिल भारत की कमान संभालेंगे। उन्हें रोहित शर्मा की जगह नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई सरमजीं पर जीतना कभी आसान नहीं रहा। यहां टीमों को जीत के लिए एड़ी-चोटी का लगाना पड़ता है। चलिए, आपको वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बताते हैं।वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 152 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया का इस दौरान पलड़ा भारी रहा। कंगारू टीम ने 84 मैचों में जीत दर्ज की जबकि भारत ने 52 मुकाबलों में बाजी मारी। 10 मैच बेनतीजा रहे। दोनों टीमों ने आपस में आखिरी वनडे मार्च में आईसीसी चैंप...