लखनऊ, नवम्बर 1 -- कृष्णानगर में जालसाज महिला ने ऑस्ट्रेलिया में रह रही निशु के आधार, पैन आदि दस्तावेज हासिल कर संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक खाता खुलवा लिया। आरोपी महिला अब निशु की संपत्तियों को बेचने के लिए लोगों से एडवांस रकम ले रही है। इसका पता चलने पर ऑस्ट्रेलिया में रह रही निशु की जेठानी ने मुकदमा दर्ज कराया है। कष्णानगर के न्यूश्रीनगर निवासी निहारिका आहूजा के मुताबिक उनकी देवरानी निशु ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहती हैं। उनकी कृष्णानगर और गाजीपुर इलाके में कई संपत्तियों की देखभाल वह करती हैं। आरोप है कि एक महिला जालसाज ने किसी तरह उनकी देवरानी का आधार कार्ड और पैन कार्ड हासिल कर लिया। इन दस्तावेजों में हेराफेरी कर देवरानी की संपत्तियों के फर्जी कागजात तैयार करा लिए। साथ ही गाजीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा सर्वोदय न...