खगडि़या, मई 16 -- खगड़िया। एक प्रतिनधि जिले के मानसी थाना क्षेत्र के राजपूत टोला निवासी तरुण सिंह की बहू प्रियदर्शिनी भारद्वाज ने मेडिकल के क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से नई मिसाल कायम की है। प्रियदर्शिनी ने ऑस्ट्रेलिया में मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिला पाने के लिए आवश्यक तीनों प्रमुख परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर अब मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रियदर्शिनी दरभंगा जिलान्तर्गत मखनाही गांव निवासी वीरेन्द्र प्रसाद सिंह और निर्मला सिंह की सुपुत्री हैं। विवाह के बाद वह राजपूत टोला निवासी तरुण कुमार सिंह और सीता देवी की बहू बनीं। उनके पति अश्वनी कुमार सिंह जो कि ऑस्ट्रेलिया में कार्यरत हैं ने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया। प्रियदर्शिनी ने कहा कि विदेश में मेडिकल में दाखिला पाना आसान नहीं होता, लेकिन सही मार्गदर्शन, प...