नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- क्रिकेट फैंस मोटी रकम देकर मैच की टिकट खरीदते हैं। वे सिर्फ स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठाते हैं। फ्री में उनको सिर्फ पानी पीने को मिलता है। क्रिकेट फैंस कुछ भी स्टेडियम से लेकर नहीं आ सकते और मैच से जुड़ी चीजें तो वे किसी भी कीमत पर नहीं ला सकते, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब एक खास नियम क्रिकेट फैंस के लिए लागू करने का फैसला किया है, जिसमें क्रिकेट फैंस को करीब 20 हजार की कीमत वाली बॉल फ्री में घर लाने के लिए मिल सकती है। इसमें सिर्फ एक ही शर्त है, उसके बारे में जान लीजिए। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग के मेंस एंड वुमेंस एडिशन के लिए एक स्पेशल रूल लाने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि अगर बीबीएल और डब्ल्यूबीबीएल के मैच की किसी भी पारी में पहले ओवर में अगर गेंद फैंस...