नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एशेज सीरीज खेलने गई इंग्लैंड की टीम की अब चौतरफा आलोचना हो रही है। इसके पीछे का कारण ये है कि एशेज इंग्लैंड की टीम 3 मैचों के बाद ही हार गई है। महज 11 दिनों के खेल में इंग्लैंड ने 3 मुकाबले गंवा दिए। खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था, जबकि अब शराब पार्टी ने इंग्लैंड की नशेबाजी की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इंग्लैंड के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डायरेक्टर ने नूसा मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच शराब पार्टी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज बेन डकेट और जैकब बेथेल जैसे स्टार खिलाड़ी शराब के नशे में धुत नजर आए। ऐसे में वे जांच के घेरे में रहेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बेन ड...