नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शानदार शतक और विराट कोहली के दमदार अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मुकाबले में 9 विकेट से धोया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मिली इस बड़ी जीत ने भारत को सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होने से बचा लिया, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और एडिलेड में खेले गए वनडे में जीत हासिल की थी। भारत के सामने 237 रन का अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य था लेकिन रोहित और कोहली ने इसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रोहित ने 125 गेंद पर नाबाद 121 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। कोहली ने 81 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रन की अटूट साझेदारी की मदद से भारत ने 38...