नई दिल्ली, मई 3 -- ऑस्ट्रेलिया में हुए आम चुनाव के नतीजों में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी जीत की तरफ है। विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के नेता पीटर डटन ने हार स्वीकार करते हुए अल्बनीज को फोन कर जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, "इस चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, यह बात अब पूरी तरह साफ हो गई है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।" रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी में लेबर पार्टी की जीत का जश्न जब उफान पर था, अल्बनीज ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "हम न किसी से उधार लेंगे, न किसी की नकल करेंगे। हमारी प्रेरणा हमारी जनता और हमारे मूल्य हैं।" अल्बनीज लगातार दो बार पीएम बनने वाले पिछले 20 सालों में पहले ऑस्ट्रेलियाई नेता हैं। कंजरवेटिव लिबरल पार्टी के नेता पीटर डटन ने न सिर्फ चुनावी हार स्वीकारी, बल्कि अपनी खुद की सीट...