रुद्रपुर, जून 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आईईएलटीएस संचालक पर बेटे को उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी करने का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आईईएलटीएस संचालक पर केस दर्ज कर लिया है। ग्राम पक्की खमरिया किच्छा निवासी रमन कुमार पुत्र हरीश चन्द ने कोर्ट में दिए पत्र में बताया कि वह अपने बेटे अभय परूथी को उच्च शिक्षा ग्रहण कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते थे। इसको लेकर उन्होंने गदरपुर स्थित प्राइम ओवरसीज के स्वामी अंकुर कुमार चावला से संपर्क किया। आठ नवंबर 2021 को वह अंकुर से मिले और बेटे के दस्तावेज दिखाए। वहीं बेटे को विदेश भेजने में करीब 11 लाख रुपये का खर्च बताया। वह अंकुर को रकम देते रहे। सितंबर 2022 में अंकुर ने उनको कार्यायल बुलाकर बेटे के ऑस्ट्रेलिया जाने का वीजा दिया। अंकुर ने बेटे को जल्द ही टिक...