लखीमपुरखीरी, फरवरी 23 -- थाना नीमगांव के गांव लखनियापुर निवासी एक युवक से आस्ट्रेलिया के एक स्कूल में दाखिला और वीजा दिलवाने के नाम पर 12 लख रुपए ठग लिए गए। पीड़ित ने पुलिस से ​शिकायत की है। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित कोर्ट चला गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नीमगांव थाने के गांव लखनियापुर निवासी गुरुपाल सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह संचालक कैंडिड इमीग्रेसन ग्रेसन रुद्रपुर उत्तराखण्ड, सतवंत सिंह सहायक कैंडिड इमीग्रेशन रुद्रपुर उत्तराखण्ड व दानिश मोहल्ला निर्मलनगर ने उसके भाई का आस्ट्रेलिया के एक स्कूल में प्रवेश दिलाने और बीजा बनवाने की बात कही। पीड़ित ने भाई के सभी शैक्षणिक प्रपत्र व पासपोर्ट की छाया प्रतियां दे दी। साथ ही ट्रेनिंग के नाम पर दो लाख रुपये नकद दिए। इसके ही बाद ठगी का खेल शुरू हुआ। आरोपियों ने...