नई दिल्ली, अगस्त 11 -- टिम डेविड की धुआंधार पारी के दम पर रविवार, 10 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन मैच की T20I सीरीज के पहले मुकाबले में 17 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी विनिंग स्ट्रीक का भी रिकॉर्ड दर्ज किया। यह लगातार 9वां T20I मुकाबला कंगारुओं ने जीता है। ऑस्ट्रेलिया की इस विनिंग स्ट्रीक की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 2024 में हुई थी। पाकिस्तान को 3-0 से रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का 5-0 से सूपड़ा साफ किया और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना लगातार 9वां मैच जीता। यह भी पढ़ें- SKY का टूटा रिकॉर्ड, टिम डेविड बने हाईएस्ट स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक के मामले में भारत और अफगा...