नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के मैदान पर आयोजित मुकाबले में इंग्लैंड को आठ विकेट से धूल चटाई। इंग्लैंड को दूसरी पारी में 164 रन पर समेटने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 205 रनों का लक्ष्य 28.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज ट्रैविड हेड ने आतिशी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 83 गेंदों में 16 चौकों और चार छक्कों के दम पर 123 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 51 रन जुटाए। मैच का नतीजा महज दो दिन में निकल आया। पहले दिन 19 विकेट जबकि दूसरे दिन 13 विकेट गिरे।एशेज में बना हैरतअंगेज इतिहास प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को एशेज कहा जाता है। यह प्रतिद्वंद्विता 125 सालों से भी अधिक पुरान...