नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। टीम से बाहर किए जाने के बाद लियोन काफी नाराज दिखे हैं। टीम से ड्रॉप किए जाने के इस फैसले पर लियोन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पूरी तरह से गुस्से में हैं और अंदर से टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं। नाथन लियोन करीब 13 साल बाद घरेलू टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है। मैच की बात करें तो जो रूट ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक जड़ा, जिससे इंग्लैंड ने स्टंप तक पहली पारी में नौ विकेट पर 325 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने बताया कि उन्हें इस बड़े फैसले की जानकारी मैच शुरू होने के ठीक पहले मैदान पर पहुंचने के बाद ही मिली। लियोन ने '7 क्रि...