नई दिल्ली, जुलाई 16 -- ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने जमैका के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 176 रनों से धूल चटाई। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 14.3 ओवर में महज 27 रन पर सिमट गई। यह टेस्ट इतिहास का दूसरा लोएस्ट टोटल है। साथ ही यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे कम रन भी हैं। अनुभवी कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के परखच्चे उखड़ाए। उन्होंने 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए। पेसर स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली। ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन के बाद अपने माथे पर लगा 137 साल पुराना कलंक धो दिया है। वहीं, वेस्टइंडीज के नाम टेस्ट का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, वेस्टइंडीज के टॉप छह ब...