नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भी भारत को हरा दिया है। इस तरह से सीरीज का तीसरा मैच बाकी रहते ही मेजबान टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य मिला जिसे मेजबान टीम ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के खिलाफ पिछले 6 वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ये चौथी सीरीज जीत है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। शॉर्ट जब 55 रन बनाकर खेल रहे थे तब अक्षर पटेल की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया था। 187 रन पर जब पांचवें विकेट के रूप में...