नई दिल्ली, अगस्त 22 -- दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हरा दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांचवीं वनडे सीरीज जीती है। दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 277 रन बनाए। अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके सर्वाधिक 88 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 37.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में से आठ में जीत हासिल की है, जिसमें पिछली पांच सीरीज भी शामिल हैं। अफ्रीका ने पिछले 21 मुकाबले में 17 में जीत हासिल की है। 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने सात र...