नई दिल्ली, फरवरी 22 -- ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गर्दा उड़ा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रिकॉर्ड टारगेट चेज करते हुए अग्रेंजों को पांच विकेट से धूल चटाई। इंग्लैंड ने 351/8 का स्कोर खड़ा किया। जोश इंग्लिस की यादगार सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाकर 'ट्रिपल इतिहास' रचा। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी में बल्कि सभी आईसीसी इवेंट में सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब तक कोई भी टीम आईसीसी इवेंट में 350 का टारगेट चेज नहीं कर सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। इंग्लैंड ने 351 रन जोड़कर कीर्तिमान रचा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चंद घंटों में इतिहास पलट दिया। विकेटकी...