नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इंग्लैंड को एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। माइकल नेसर (पांच विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड को दूसरी पारी में 241 के स्कोर पर समेटने के बाद जीत के लिए मिले 65 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर में हासिल कर मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। 65 रनों के लक्ष्य के लिए जेक वेदरॉल्ड और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत की और जीत की ओर बढ़ रहे थे इसी दौरान छठें ओवर में गस ऐटकिंसन ने ट्रेविस हेड को बोल्डकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। ट्रेविस हेड ने 22 गेंदों में दो चौकों और एक...