नई दिल्ली, जून 16 -- क्रिकेट के खेल में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल और सबसे मजबूत टीम कही जाती है। इसके पीछे का कारण ये है कि ऑस्ट्रेलिया के पास आईसीसी की सबसे ज्यादा ट्रॉफी हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की ऑस्ट्रेलिया की टीम भी चार बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हार का दर्द झेल चुकी है। ताजा मामला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी 2025 के फाइनल का है, जहां उन्हें साउथ अफ्रीका से करारी हार मिली। इससे पहले तीन बार और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी इवेंट के फाइनल में हारी है। ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हारने की शुरुआत आईसीसी के पहले ही टूर्नामेंट से हो गई थी। 1975 में पहली बार इंटनेशनल क्रिकेट में कोई मल्टी नेशन टूर्नामेंट खेला गया था। ये एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप था। वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप 1975 के फाइनल ...