नई दिल्ली, जून 7 -- मार्को यानसेन ने दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल में पहुंचाने में काफी अहम योगदान दिया। मार्को ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 29 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले अपने उन खिलाड़ियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया, जोकि टेस्ट चैंपियन का हिस्सा है। जिसके कारण मार्को यानसेन को पंजाब किंग्स से दूर होना पड़ा। वहीं आईपीएल छोड़ने के दौरान वह कोच रिकी पोंटिंग से भी मिले, जहां पोंटिंग ने उनसे कहा कि उम्मीद है तुम हारोगे (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप)। मार्को यानसेन ने पंजाब के लिए मध्यक्रम और डेथ ओवर्स में काफी अच्छी गेंदबाजी की। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विक...