नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को अलविदा कह दिया है। रोहित और विराट ने मान लिया है कि दोनों का संभावित तौर पर ये आखिरी इंटरनेशनल टूर था। दोनों वर्ल्ड कप 2027 में खेलना चाहते हैं, लेकिन उस समय तक भी कोई भी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेड्यूल नहीं है, क्योंकि यही फॉर्मेट अब विराट और रोहित खेल रहे हैं। यही वजह है कि विराट-रोहित आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे। दोनों ने आखिरी मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस को धन्यवाद भी कहा। रोहित शर्मा ने सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ा और विराट कोहली नाबाद अर्धशतक जड़कर लौटे। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "मुझे नहीं पता कि हम दोबारा खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया आएंगे या नहीं, लेकिन मुझे य...