नई दिल्ली, जून 29 -- ऑस्ट्रेलिया की टीम जब 25 जून से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी तो स्कोर 22 रन पर 3 विकेट हो गया था। इसके पीछे का कारण ये था कि टॉप 4 में तीन ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्हें कुछ ही मैचों का अनुभव था या वे टॉप ऑर्डर में अनुभवहीन थे। यही कारण है कि टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि टेस्ट टीम के नए टॉप ऑर्डर के साथ धैर्य बनाए रखें। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने का फैसला किया है। चोट के कारण सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और फॉर्म के कारण मार्नस लाबुशेन के बारबाडोस टेस्ट से बाहर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष चार में 3 बदलाव किए। सलामी बल्लेबाज के रूप में सैम कोंस्टास, नंबर 3 पर कैमरोन ग्रीन और नंबर 4 पर जोश इंगलिस नजर आए। हालांकि, तीनों ही बल्लेबाज इस क...