लखनऊ, सितम्बर 16 -- भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से आक्रामक बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने धमाकेदार शतक जड़ दिया। साथ ही कैंबल केलवे ने 88 और कूपर कॉलनी ने 70 रन की तेज अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। पहले दिन खेल खत्म तक ऑस्ट्रेलिया ए ने पांच विकेट खोकर 337 रनों का स्कोर बना लिया है। बारिश के कारण मुकाबला तकरीबन डेढ़ घंटे के देरी से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास और कैंबल केलवे ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। कोंस्टास ने 122 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। चाय के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका केलवे के रूप में लगा। 88 रन के स्...