जमशेदपुर, जनवरी 16 -- जमशेदपुर। केएमपीएम इंटर कॉलेज के छात्र (बैच 93-95) रह चुके ऑस्ट्रेलिया के पैरामाटा शहर के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का उनके बैच के साथियों ने शुक्रवार को जमशेदपुर में स्वागत किया। साकची में प्रशांत सिंह उर्फ पुतुल के नेतृत्व में इस स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर केएमपीएम 93-95 बैच के प्रमोद, कृष्णा, अखिलेश, रंजन मिश्रा, धन व अन्य मौजूद थे। सभी ने समीर पांडेय का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये। सालों बाद मिले अपने सहपाठी संग उन्होंने खूब गपशप कर पुरानी यादें साझा की। इस स्वागत कार्यक्रम से अभिभूत समीर पांडेय ने खुशी जताई कि केएमपीएम के सहपाठी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। और सुख-दुख में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। निजी पारिवारिक दौरे पर अपने शहर सालों बाद पहुंचे समीर पांडेय ने ब...