नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। पहला मैच रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें तैयारी में जुटी हैं। इस बार भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम का कप्तान चुना गया है। वहीं पिछली बार जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो विराट कोहली टीम के कप्तान थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच कप्तानी कर रहे थे। पिछले सीरीज में हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। 2021-21 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत हासिल की। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के...