नई दिल्ली, जुलाई 30 -- ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मंगलवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का 12वां मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने अपने ओवर के दौरान कुल 18 गेंद डाली, जिसे देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी हंसते हुए नजर आए। वहीं हेस्टिंग्स इस दौरान अपना ओवर भी खत्म नहीं कर सके, क्योंकि पाकिस्तान ने इसी ओवर में 20 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने 18 गेंद के ओवर में 12 वाइड और एक नो-बॉल डाली। हेस्टिंग्स अपने इस ओवर में सिर्फ पांच लीगल गेंद डाल सके, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से ये मैच हार गया। पाकिस्तान ने सात ओवर में बिना विकेट गंवाए 55 रन बना लिए थे, उसे जीत के लिए सिर्...