नई दिल्ली, अगस्त 16 -- मेलबर्न स्टार्स एकेडमी ने शनिवार को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स एकेडमी को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। थॉमस रोजर्स ने मेलबर्न स्टार्स के लिए धमाकेदार शतकीय पारी खेली। वह टीम को जीत के करीब पहुंचाकर पवेलियन लौटे। थॉमन ने 65 गेंदों में 128 रन की शानदार पारी खेली। रोजर्स ने अपनी पारी में 20 चौके और तीन छक्के लगाए। मैच के दौरान तेज गेंदबाज मार्कस बीन ने अपने एक ओवर में कुल नौ गेंदें डाली और 36 रन भी खर्च किए। मेलबर्न स्टार्स को पहले ही ओवर में दमदार शुरुआत मिली। होबार्ट हरिकेन्स एकेडमी ने टॉप एंड टी20 लीग के सातवें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। इसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स एकेडमी ने मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत हासिल की। मेलबर्न स्टार्स एकेडमी ...