नई दिल्ली, मार्च 3 -- टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी मंगलवार 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई में आयोजित होगा। ये मुकाबला बहुत ही ज्यादा कड़ा होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 2023 के वर्ल्ड कप में खेला गया था, जो कि फाइनल मुकाबला था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। ऐसे में भारतीय टीम अपने उस बदले को पूरा करने की फिराक में होगी और चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया को बाहर करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, टीम इंडिया के सामने सिलेक्शन से जुड़ा एक बड़ा सिरदर्द है। उसे समझ लीजिए। दरअसल, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया था। वरुण चक्रवर्ती ने ...