नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल हो गए हैं। इस तरह इंग्लैंड की टीम की एशेज की तैयारियों को भी गंभीर चोट पहुंची है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि मार्क वुड को पर्थ के लीलैक हिल पार्क में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में अकड़न की समस्या हुई है। बोर्ड ने जानकारी दी है कि मार्क वुड को एहतियातन स्कैन से गुजरना होगा। मार्क वुड ने गुरुवार यानी 13 नवंबर को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आठ ओवर फेंके, जिसमें एक ओवर मेडेन रहा। 29 रन उन्होंने दिए और कोई विकेट नहीं मिला। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वुड का अब शुक्रवार को स्कैन होगा। उम्मीद है कि व...