नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए भारतीय महिला टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जहां भारत वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों सीरीज खेलेगा। बीसीसीआई ने वनडे और टी20 टीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया था, मगर अब उन्होंने इस टूर पर होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच पर्थ में 6 से 9 मार्च 2026 तक खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी और स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी। यह भी पढ़ें- VIDEO: इरफान पठान ने शोएब मलिक को लगाया गले! प्रदर्शनी मैच में पाक से हारा भारत इसके अलावा, रिचा घोष, उमा छेत्री, प्रतिका रावल और कई और स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ...