नई दिल्ली, जनवरी 29 -- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बुधवार को लाहौर पहुंची है और गुरुवार को पहला मैच खेली है। पाकिस्तान पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने बताया कि उनकी टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है और बिग बैश लीग में खेलने के बाद भी टीम फिट है। मार्श ने कहा है कि टाइट शेड्यूल टीम की तैयारियों पर असर नहीं डालेगा, क्योंकि फोकस 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप पर है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ये भी खुलासा किया है कि टीम के कुछ खिलाड़ी इस दौरे के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। मिचेल मार्श ने पांच सीनियर खिलाड़ियों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, टिम डेविड, नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल की अनुपस्थिति पर भी बात की, जो पाकिस्तान सीरीज में नहीं है...